-
लाकडाउन में हुए नुकसान के बदले मुआवजा और बीमा कवर की मांग
-
मांगें मुख्यमंत्री के पास विचाराधीन – पद्मनाभ बेहरा
भुवनेश्वर. राज्य की निजी बसों में काम करने वाले कर्मचारियों ने सोमवार को राजधानी के बरमुंडा बस अड्डे के पास विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. सैकड़ों की संख्या में बस ड्राइवर, कंडक्टर व अन्य कर्मचारी इसमें शामिल हुए. बस कर्मचारियों ने मांग की कि लाकडाउन के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है. उनको इसलिए मुआवजा प्रदान किया जाए. इसके इलावा उन्हें 50 लाख रुपये के बीमा कवर भी प्रदान किया जाए. जटनी से कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय आंदोलनरत इन बसों के कर्मचारियों के समर्थन में घटना स्थल पर पहुंचे. उन्हेंने कहा कि इन लोगों की मांग सही है तथा राज्य सरकार को इन मांगों को मान लेना चाहिए.
इधर, राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि निजी बस कर्मचारियों की मांग के बारे में राज्य सरकार अवगत है तथा यह मांग मुख्य़मंत्री पास विचाराधीन है. बस कर्मचारियों के आंदोलन को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के उत्तर में उन्होंने ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि बसों के ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों का बीमा होना आवश्यक है. राज्य सरकार अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर इस बारे में निर्णय करेगी.