-
भुवनेश्वर लौटकर भाजपा सांसद ने 19 दिसंबर की घटना का ब्योरा दिया
-
अपने समर्थकों और राजनीतिक समुदाय से मिले समर्थन के लिए आभार जताया
-
कहा-जल्द ही अपनी संसदीय जिम्मेदारियां संभालेंगे
भुवनेश्वर। बालेश्वर के भाजपा सांसद प्रताप चंद्र षाड़ंगी सोमवार को स्वास्थ्य लाभ के बाद भुवनेश्वर लौटे। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई घटना के बारे में उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्याप्त जगह के बावजूद हमारे करीब से गुजरने का फैसला राहुल गांधी ने लिया था।
दिल्ली में इलाज करा रहे षाड़ंगी को सिर में चोट आई थी। यह चोट संसद परिसर में कथित रूप से हुई धक्का-मुक्की के दौरान लगी थी।
सांसद ने अपने समर्थकों और राजनीतिक समुदाय से मिले समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही अपनी संसदीय जिम्मेदारियां संभालेंगे।
मीडिया से बातचीत में षाड़ंगी ने कहा कि अब मेरी सेहत लगभग ठीक है। हालांकि, सिर पर लगी पट्टी तीन से चार दिनों बाद हटेगी। उन्होंने घटना के बारे में बताया कि 19 दिसंबर को हम भाजपा सांसद संसद में डॉ अंबेडकर का अपमान किए जाने के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। हम अपने हाथों में तख्तियां लिये खड़े थे। इस दौरान राहुल गांधी वहां आए। बिना किसी बाधा के गुजरने के लिए दोनों ओर पर्याप्त जगह होने के बावजूद उन्होंने हमारे करीब से गुजरने का फैसला किया। षाड़ंगी ने कहा कि राहुल गांधी ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया, जिससे वह मुझ पर गिर पड़े। इससे मैं भी गिर गया और सिर में चोट लग गई। एक धारदार वस्तु सिर में घुस गई, जिससे गहरा घाव हुआ। उन्होंने अपने स्वास्थ्य लाभ का श्रेय भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद को दिया।