-
उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने की घोषणा
भुवनेश्वर। ओडिशा में सुभद्रा योजना की राशि नए साल 2025 में तीन बार वितरित होगी। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने दी। यह पहल महिलाओं के कल्याण की दिशा में एक प्रगतिशील कदम बताया गया है, जिसके तहत वर्ष 2025 में तीन बार धनराशि वितरित की जाएगी।
पहली किश्त जनवरी में सुभद्रा योजना के चौथे चरण के रूप में वितरित की जाएगी। उपमुख्यमंत्री परिडा ने कहा कि सर्वेक्षण आज समाप्त होगा और रिपोर्ट जनवरी के पहले सप्ताह तक सौंप दी जाएगी ताकि जमीनी हकीकत का पता लगाया जा सके। हम यह सुनिश्चित करने में समय ले रहे हैं कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाए। यदि किसी को इस सर्वेक्षण में फिर से अस्वीकृत किया जाता है, तो आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि नए साल में मेरी प्रार्थना है कि महाप्रभु और मां सुभद्रा हमारी बहनों और माताओं की रक्षा करें। सरकार पर भरोसा रखें, सभी को लाभ मिलेगा।
दूसरी किश्त 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वितरित की जाएगी। इसके अलावा, तीसरी किश्त रक्षाबंधन के त्योहार के दौरान अगस्त महीने में दी जाएगी, जो भारत में भाइयों और बहनों के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक का दिन है।
प्रभाती परिडा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि 2025 में लाभार्थियों को तीन बार धनराशि मिलेगी। पहले उन्हें जनवरी में चौथी किश्त मिलेगी, फिर 8 मार्च को और उसके बाद रक्षाबंधन पर। यह साल सुभद्रा और केवल सुभद्रा का होगा।
गौरतलब है कि सुभद्रा योजना का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और प्रमुख अवसरों पर उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करना है।