संबलपुर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को संबलपुर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रोफेसर स्वर्गीय सुदर्शन पुजारी के परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। प्रोफेसर पुजारी का कल निधन हो गया। प्रधान ने इस सूचना को सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि संबलपुर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, साहित्यकार और मेरे अध्यापक प्रोफेसर स्वर्गीय सुदर्शन पुजारी सर के परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की। सर मेरे एक उत्कृष्ट मार्गदर्शक थे। उनका निधन संबलपुर की शिक्षा और साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि संबलपुर के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, साहित्यकार और मेरे अध्यापक प्रोफेसर स्वर्गीय सुदर्शन पुजारी सर के परिवार के सदस्यों से मिलकर संवेदनाएं प्रकट की। सर मेरे एक उत्कृष्ट मार्गदर्शक थे। उनका निधन संबलपुर की शिक्षा और साहित्य जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
