भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अरुण जेटली को पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधान ने लिखा कि अरुण जेटली जी की जयंती पर उन्हें स्मरण कर नमन करता हूं। वह एक प्रखर राजनीतिज्ञ, संवेदनशील सांसद, उत्कृष्ट केंद्रीय मंत्री और एक लाजवाब इंसान थे। वह किसी की भी सहायता करने में कभी पीछे नहीं हटते थे। एक बड़े भाई, मित्र और मार्गदर्शक के रूप में उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया। उनकी सादगी, कर्मठ कार्यशैली और तर्कसंगत दृष्टिकोण मुझे सदैव प्रेरित करती रहेगी। एक बड़े भाई और परिवार के एक अभिन्न सदस्य के रूप में जेटली जी सदैव मेरी स्मृतियों में रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पुण्यतिथि पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली को याद किया। माझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि महान राष्ट्रनेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पद्म विभूषण अरुण जेटली जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। एक कुशल राजनेता के रूप में देश के विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उनका आदर्श जीवन और विचार हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।