भुवनेश्वर. पूरा देश जब कोरोना के खिलाफ संघर्ष कर रहा है और लोग घरों में बंद हैं, ऐसे में कोरोना के खिलाफ अग्रिम पंक्ति में रह कर लड़ाई करने वाले कोरोना योद्धाओं को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सम्मानित किया है. राजधानी भुवनेश्वर के समेत राज्य के अनेक स्थानों पर परिषद के कार्यकर्ता कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस कार्य में लगे डाक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, प्रशासनिक अधिकारी, सफाई कर्मचारी पुलिस विभाग के कर्मचारी, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी, संगरोध केन्द्रों के कर्मचारी, पंचायतस्तर पर सरपंच व वार्ड मेंबरों को विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुष्प, मान पत्र व मिठाई देकर सम्मानित किया.
दिनभर चले इस कार्यक्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 40 हजार से अधिक कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री शशिकांत मिश्र ने कहा कि कोरोना योद्धा देश के भीतर सैनिकों की तरह कार्य कर रहे हैं. इस कारण उनका उत्साह बढ़ाने के लिए उनका सम्मान करने के लिए परिषद ने निर्णय किया था. इसी क्रम में पूरे प्रदेश में विद्यार्थी परिषद से जुड़े कार्यकर्ता इस अभियान में जुड़े और दिनभर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.