-
विपक्ष के नेता की टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने किया पलटवार
-
कहा- भ्रम फैला रहे हैं नवीन पटनायक
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता 24 वर्षों तक शासन करने के बावजूद अपनी जन्मभूमि में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं कर सके, वह अब भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठ बोलकर भ्रम फैला रहे हैं।
गंजाम जिले के दौरे पर पहुंचे प्रधान ने कहा कि गंजाम जिले में पूर्व सरकार की 7-8 मेगा पाइप वाटर योजनाएं शुरू की गई थीं, लेकिन एक को छोड़कर बाकी 6 परियोजनाएं अधूरी पड़ी हैं। बौद्ध और फूलबानी जिलों से गंजाम के ग्रामीण इलाकों तक पानी अब तक क्यों नहीं पहुंचा? पाइप लाइनें खुले में पड़ी हैं, नल तो हैं लेकिन पानी नहीं है। इसे क्या कहा जाए?
उन्होंने आगे सवाल उठाया कि क्या विपक्ष के नेता भाजपा सरकार की ‘सुभद्रा योजना’ और धान के एमएसपी में क्विंटल पर 3100 रुपये की वृद्धि के बारे में नहीं जानते?
प्रधान ने कहा कि गंजाम जिले में भाजपा सरकार की ‘सुभद्रा योजना’ के तहत लगभग 500 करोड़ रुपये की धनराशि महिलाओं के खातों में पहुंचाई गई है। आने वाले समय में यह राशि लगभग 1000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि गंजाम जिले में लगभग 10 लाख लाभार्थी ‘सुभद्रा योजना’ से जुड़े हैं। इसके अलावा, राज्य सरकार की ओर से 44 लाख क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ओडिशा के किसानों के हित में केंद्र सरकार ने धान के एमएसपी को 2300 रुपये से बढ़ाकर 3100 रुपये कर दिया है, जिसमें 800 रुपये की इनपुट सहायता राशि शामिल है। इसके माध्यम से गंजाम जिले को 400 से 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
प्रधान ने कहा कि गंजाम के लोगों ने भरोसा जताकर ‘डबल इंजन सरकार’ को चुना है। यदि यह किसी को झूठ लगता है, तो इसे क्या कहा जाए? उन्होने कहा कि स्वर्ग के लिए सीढी नहीं होती और बड़े लोगों के लिए जवाब नहीं होते।