-
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक
-
एक देश एक चुनाव पर अभी स्पष्ट नहीं किया कोई रुख
-
मतपत्र के जरिए चुनाव कराने का समर्थन किया
भुवनेश्वर। पार्टी के स्थापना दिवस पर बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक ने केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने गुरुवार को कहा कि बीआर आंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी ‘‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’’ है।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक बीजद के 28वें स्थापना दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि डॉ बीआर आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी मतपत्र के जरिए चुनाव कराने का समर्थन करती है और ‘‘एक देश एक चुनाव’’ पर अभी कोई रुख नहीं अपनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रस्तावित नयी व्यवस्था के तौर-तरीकों की समीक्षा कर रही है।
अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा कि मैं यहां लंबे समय से हूं। मैंने इस बारे में नहीं सोचा है।
ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री पटनायक बीजद के 28वें स्थापना दिवस समारोह से इतर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि डॉ बीआर आंबेडकर जैसे महान व्यक्तित्व पर केंद्रीय गृह मंत्री की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
पटनायक ने कहा कि उनकी पार्टी मतपत्र के जरिए चुनाव कराने का समर्थन करती है और ‘‘एक देश एक चुनाव’’ पर अभी कोई रुख नहीं अपनाया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी प्रस्तावित नयी व्यवस्था के तौर-तरीकों की समीक्षा कर रही है।
अपने उत्तराधिकारी के बारे में पूछे जाने पर पटनायक ने कहा कि मैं यहां लंबे समय से हूं। मैंने इस बारे में नहीं सोचा है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
