Home / Odisha / ओडिशा सतर्कता विभाग ने राजस्व निरीक्षक के आठ ठिकानों पर छापेमारी की

ओडिशा सतर्कता विभाग ने राजस्व निरीक्षक के आठ ठिकानों पर छापेमारी की

  • आय से अधिक संपत्ति का आरोप

भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग ने कोरापुट जिले के बोरिगुमा तहसील के कुमुली सर्कल के सहायक राजस्व निरीक्षक (एआरआई) और प्रभारी राजस्व निरीक्षक (आरआई) श्री सुरेंद्र तंती से जुड़े आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई उनके ज्ञात आय स्रोतों से अधिक संपत्ति (डीए) रखने के आरोपों के बाद की गई।
विजिलेंस विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को की गई इस छापेमारी में तीन उप-अधीक्षक (डीएसपी), सात निरीक्षक, पांच सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और अन्य सहायक कर्मियों की टीम शामिल है। यह छापेमारी विशेष न्यायाधीश, सतर्कता, जयपुर द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर की जा रही है। सतर्कता अधिकारी इन संपत्तियों की गहन जांच कर रहे हैं ताकि आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की सच्चाई का पता लगाया जा सके।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …