भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 15वें वित्त आयोग के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दूसरी किस्त सहित कुल 455 करोड़ रुपये की मंजूरी देने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवंटित धनराशि का उपयोग राज्य के 30 जिलों, 314 प्रखंडों और 6,794 पंचायतों में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय सहायता ओडिशा के विकास और प्रगति को तेज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे राज्य को समृद्ध और विकसित बनाने में योगदान मिलेगा।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …