भुवनेश्वर। वीर बाल दिवस पर पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने बलिदानी साहिबजादों का स्मरण किया और कहा कि उनका बलिदान पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणा है।
प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत के गौरवशाली इतिहास में गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की अद्वितीय बलिदान को सदैव स्मरण किया जाएगा। मात्र 6 और 9 वर्ष की आयु में उन्होंने अत्याचार के सामने झुकने के बजाय अपने धर्म और आदर्शों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। साहिबजादों का बलिदान केवल सिख धर्म का ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज के लिए प्रेरणा है। यह दिवस हर युवा को साहस, धर्मनिष्ठा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। आज ‘वीर बाल दिवस’ पर चार साहिबजादों, माता गुजरी व गुरु गोविंद सिंह जी की वीरता व बलिदान को कोटि-कोटि नमन करता हूं।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …