भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने बलिदानी उधम सिंह की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारत मां के वीर पुत्र, स्वतंत्रता संग्राम के अद्वितीय सेनानी और जलियांवाला बाग के निर्दोषों के रक्त का प्रतिशोध लेने वाले अमर क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। सरदार उधम सिंह जी का जीवन साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति अद्वितीय प्रेम का प्रतीक है। जलियावाला बाग की त्रासदी का प्रतिशोध लेकर उन्होंने भारत के स्वाभिमान को पुनर्जीवित किया। उनका बलिदान न केवल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का स्वर्णिम अध्याय है, बल्कि हर पीढ़ी को न्याय, स्वतंत्रता और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा देता है।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …