-
दो लाख रुपये के कर्ज तले दबा था पीड़ित
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के बड़ामाधापुर ग्राम पंचायत के बारंग गांव में गुरुवार को एक 64 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान बनामाली पेंठी के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह घटना हाल की अनावश्यक बारिश के कारण फसल नुकसान और कर्ज के बोझ के चलते घटी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह आज सुबह अपने खेत से लौटे थे और बाद में अपने घर के बाथरूम में जाकर रस्सी से फांसी लगा ली।
बनामाली के परिवार का आरोप है कि 5 एकड़ में बोई गई उनकी धान की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई थी और कर्ज का बोझ दो लाख रुपये से अधिक था, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
