भुवनेश्वर। श्रीमंदिर प्रशासन ने 2025 के नए अंग्रेजी वर्ष के अवसर पर भगवान जगन्नाथ के सुंदर चित्रों से सुसज्जित डेस्क और वॉल कैलेंडर प्रकाशित किया है।
इन कैलेंडरों की पहली प्रतियां श्रीमंदिर में भगवान जगन्नाथ को समर्पित की गईं। इसके बाद आज मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इन दोनों कैलेंडरों का औपचारिक रूप से अनावरण किया।
डेस्क कैलेंडर में ओडिशा के विभिन्न कलाकारों द्वारा बनाए गए चित्र और रेत कला (सैंड आर्ट) शामिल हैं। वहीं सात पृष्ठों वाले वॉल कैलेंडर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के भव्य चित्रों को स्थान दिया गया है। ये कैलेंडर नए वर्ष में पुरी और भुवनेश्वर स्थित श्रीमंदिर सूचना केंद्रों में श्रद्धालुओं के लिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
इस अवसर पर कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, मुख्य सचिव मनोज आहूजा, विकास आयुक्त अनु गर्ग, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव निकुंज बिहारी धल, कानून विभाग के प्रमुख सचिव मानस रंजन बारिक, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ अरविंद पाढ़ी और पुरी के जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …