भुवनेश्वर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ओडिशा राजभवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने अटल जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का महानायक बताया।
रघुवर दास ने ट्विटर पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी का शासन काल टेलीकॉम क्षेत्र में आई क्रांति, झारखंड समेत तीन राज्यों का गठन, परमाणु परीक्षण, अंत्योदय अन्न योजना, सर्व शिक्षा अभियान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना समेत कई अन्य जन केंद्रित योजनाओं के साथ ओजस्वी भाषणों के लिए याद किया जाएगा।
रघुवर दास ने अटल जी के कार्यकाल की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि उनका नेतृत्व भारतीय राजनीति के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने झारखंड समेत तीन नए राज्यों का गठन कर प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया। इसके साथ ही पोखरण में परमाणु परीक्षण कर भारत को विश्व पटल पर मजबूत स्थान दिलाया।
पूर्व राज्यपाल ने अटल जी द्वारा शुरू की गई योजनाओं जैसे अंत्योदय अन्न योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सर्व शिक्षा अभियान और किसान क्रेडिट कार्ड की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं आज भी भारत के विकास और जनकल्याण की दिशा में मील का पत्थर हैं।
Check Also
नवीन पटनायक और नीतीश कुमार को भारत रत्न की मांग
गिरिराज सिंह ने नवीन पटनायक की लंबी राजनीतिक पारी की सराहना की जनसेवा के प्रति …