-
अपार स्नेह, श्रद्धा और खुशी प्रदान करने के लिए ओडिशावासियों का आभार व्यक्त किया
-
सेवा का अवसर प्रदान के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया
भुवनेश्वर। रघुवर दास ने ओडिशा के राज्यपाल पद से इस्तीफा अपने निजी कारणों से दिया है। यह जानकारी आज यहां राजभवन की ओर से जारी एक बयान में दी गयी है। बताया गया है कि रघुवर दास ने माननीय राष्ट्रपति को भेजे अपने त्यागपत्र में कहा है कि मैंने अपनी निजी कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं। राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र को ग्रहण कर लिया है।
रघुवर दास ने भरोसा जताने और जगन्नाथ महाप्रभु की सेवा का अवसर प्रदान के लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को धन्यवाद दिया। ओडिशा के लोगों ने उन्हें जो अपार स्नेह, श्रद्धा और खुशी प्रदान की है, इसके लिए उन्होंने ओडिशावासियों का आभार व्यक्त किया है।
गहरी कृतज्ञता और सम्मान के साथ विदाई
दास ने कहा है कि यहां 13 महीने से अधिक समय बिताने के बाद मैं ओडिशा और यहां के लोगों के प्रति गहरी कृतज्ञता और सम्मान के साथ विदा ले रहा हूं। यह राज्य न केवल अपनी प्राकृतिक संसाधन बल्कि अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता, प्राचीन समुद्र तटों, हरे-भरे जंगलों और भव्य मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, बल्कि अपनी समृद्ध संस्कृति, गौरवशाली विरासत और अदम्य जज़्बे के लिए भी जाना जाता है।
लोगों की गर्मजोशी और अतुलनीय आतिथ्य ने दिल पर गहरी छाप छोड़ी
उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की गर्मजोशी और अतुलनीय आतिथ्य ने मेरे दिल पर गहरी छाप छोड़ी है। परंपराओं को सहेजते हुए प्रगति की ओर बढ़ने का आपका समर्पण वास्तव में प्रेरणादायक है।
सुखद यादें और गहरा सम्मान हमेशा मेरे साथ रहेंगे
मैंने ओडिशा के लोगों की अदम्य भावना को करीब से देखा है। चुनौतियों का सामना करना, त्योहारों का उल्लास मनाना और एक उज्ज्वल भविष्य के लिए मिलकर काम करने में आपकी सेवा करना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात रही।
उन्होंने कहा कि अब जब मैं विदा ले रहा हूं, ओडिशा और इसके लोगों के प्रति मेरी सुखद यादें और गहरा सम्मान हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मैं इस राज्य के निरंतर विकास और समृद्धि की कामना करता हूं। धन्यवाद और जय जगन्नाथ।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
