-
नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता
-
राज्य के पिछड़ेपन को लेकर भाजपा लगातार बीजद पर बोल रही थी हमला
भुवनेश्वर। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग से ओडिशा में भाजपा के कार्यकर्ताओं को झटका लगा है। सिंह का यह बयान विपक्ष की भूमिका निभा रही बीजद सरकार के कार्यों को मान्यता देने जैसा है।
गिरिराज सिंह ने अपने बयान में नवीन पटनायक के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने ओडिशा को विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। उन्होंने पटनायक की जनसेवा और शासन के प्रति अटूट समर्पण की प्रशंसा करते हुए उनके योगदान को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने की वकालत की। सिंह के इस बयान से भाजपा के कुछ कार्यकर्ता असमंजस में हैं, क्योंकि पार्टी लंबे समय से ओडिशा के पिछड़ेपन का ठीकरा बीजद सरकार पर फोड़ती रही है।
भाजपा ने हाल के दिनों में ओडिशा में भ्रष्टाचार, गरीबी और विकास में पिछड़ापन जैसे मुद्दों पर बीजद को घेरा था। इतना ही नहीं, विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा ने बार-बार राज्य में विकास की धीमी रफ्तार के लिए नवीन पटनायक की सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। ऐसे में गिरिराज सिंह का बयान पार्टी की रणनीति से मेल नहीं खाता और इसे लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष देखा जा रहा है। इधर, गिरिराज सिंह के बयान से बीजद के घेमे में उत्साह भर दिया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
