-
कहा-पिछले 10 सालों में रूबेन नवीन पटनायक से नहीं मिले
भुवनेश्वर। वरिष्ठ पत्रकार रूबेन बनर्जी द्वारा लिखी गई पुस्तक को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच बीजद ने आरोप लगाया है कि इसे भाजपा द्वारा प्रायोजित किया गया है।
बीजद विधायक गणेश्वर बेहरा ने कहा कि रूबेन बनर्जी ने यह पुस्तक भाजपा के प्रायोजन पर लिखी है। उन्होंने आगे दावा किया कि पुस्तक का एक पृष्ठ पढ़ने से यह स्पष्ट हो जाता है कि इसका उद्देश्य नवीन पटनायक की आलोचना करना और उन्हें नीचा दिखाना है। उन्होंने यह भी कहा कि जनता इस प्रकार की पुस्तक को स्वीकार नहीं करेगी।
बेहरा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कोई भी व्यक्ति जब जीवनी लिखता है, तो वह उस व्यक्ति से गहरे रुप से जुडा होता है, ताकि उसे सही ढंग से समझ सके और प्रस्तुत कर सके। हालांकि, रूबेन बनर्जी ने पिछले दस सालों में नवीन पटनायक से न तो मुलाकात की है और न ही उनसे बातचीत की है। बेहरा ने सवाल किया कि बनर्जी कैसे निष्पक्ष होने का दावा कर सकते हैं और कहा कि पुस्तक में कोई तटस्थता नहीं है और इसे अधिकारिक कहना और भी हास्यास्पद है।
विधायक ने यह भी कहा कि पुस्तक के हर पृष्ठ से यह प्रतीत होता है कि इसे सत्तारूढ़ पार्टी (भाजपा) के कहने पर लिखा गया है। उन्होंने पुस्तक को चाय में तूफान खड़ा करने का एक प्रयास मात्र बताया और इसे बेहद अफसोसजनक बताया। बेहरा ने दावा किया कि पुस्तक की कहानी की गहरी जांच से यह स्पष्ट होगा कि यह झूठी, अवास्तविक, अतिरंजित और कल्पना तथा गढ़ी हुई बातों का मिश्रण है। उन्होंने निष्कर्ष निकाला कि पाठक इसे पूरी तरह से नकार देंगे।