भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को जयंती पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंनें सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, चौधरी चरण सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों, गरीबों और ग्रामीण भारत के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उनकी दूरदर्शी नीतियों और दृढ़ संकल्प ने न केवल किसानों को उनके अधिकार दिलाए, बल्कि देश की कृषि को भी मजबूत आधार प्रदान किया। उनका त्याग और समर्पण हमेशा हमें किसानों के कल्याण के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों के मसीहा, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूँ व सभी किसान साथियों को ‘किसान दिवस’ की शुभकामनाएं देता हूँ।
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, महान किसान नेता तथा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। देश में किसानों के सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
