-
30 और 31 दिसंबर को होगा ट्रायल
-
1 जनवरी से सभी भक्तों के लिए उपलब्ध होगी नई दर्शन व्यवस्था – कानून मंत्री
भुवनेश्वर। पुरी के श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए नए कतारबद्ध प्रणाली की शुरुआत की जायेगी। यह जानकारी कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि यह नई व्यवस्था 2025 के नए साल से लागू की जाएगी।
मंत्री ने बताया कि इस प्रक्रिया को लागू करने के लिए 27 या 28 दिसंबर से आवश्यक तैयारियां और एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। 30 और 31 दिसंबर को इस व्यवस्था का ट्रायल किया जाएगा।
हरिचंदन ने कहा कि ट्रायल के बाद 1 जनवरी से सभी भक्तों के लिए नई दर्शन व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुगम दर्शन सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।
नई व्यवस्था के तहत भक्त साता पहाचा से प्रवेश करेंगे और घंटी द्वार तथा गरुड़ द्वार से निकासी करेंगे। महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को घंटी द्वार से निकासी की सुविधा मिलेगी जबकि पुरुष भक्त गरुड़ द्वार से निकलेंगे।
नई व्यवस्थाएं:
• दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए छह लेन वाला रैंप प्राथमिकता पर तैयार किया जा रहा है।
• महिलाओं और बच्चों के लिए अलग कतारें और हटाने योग्य बैरिकेड्स लगाए जाएंगे।
• आनंद बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए 20 सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों को नियमित मंदिर सुरक्षा कर्मचारियों के साथ तैनात किया जाएगा।
• मंदिर में ‘दक्षिणा’ लेने के लिए बर्तनों और ट्रे के अनाधिकृत उपयोग को बंद कर दिया गया है।