-
विशेष ड्यूटी अधिकारी के रूप में सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग में नियुक्त
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी का तबादला कर उन्हें विशेष ड्यूटी अधिकारी (ओएसडी), सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग में नियुक्त किया। यह तबादला उस समय हुआ है, जब सेठी को सीबीआई ने समन जारी किया है।
1995 बैच के आईएएस अधिकारी सेठी कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख सचिव के रूप में कार्यरत थे। इनमें सामाजिक सुरक्षा एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, ओड़िया भाषा, साहित्य और संस्कृति विभाग और एसटी एवं एससी विकास, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग शामिल हैं।
उनकी जगह 1997 बैच के आईएएस अधिकारी संजीव कुमार मिश्र को इन विभागों का प्रभार दिया गया है। मिश्र पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे, अब नए प्रमुख सचिव के रूप में कार्य करेंगे और अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
सीबीआई ने सेठी को 10 लाख रुपये की रिश्वत मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। इस मामले में ब्रिज एंड रूफ कंपनी के प्रमुख चंचल मुखर्जी और दो ठेकेदारों संतोष महाराणा और देवदत्त महापात्र को भुवनेश्वर के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था।
सेठी को 10 दिसंबर को सीबीआई द्वारा 11 दिसंबर को भुवनेश्वर कार्यालय में पेश होने का निर्देश दिया गया था। हालांकि, उन्होंने अपने वकीलों के माध्यम से अधिक समय मांगा था।