Home / Odisha / प्रभाती परिडा जाएंगी कोरापुट और मालकानगिरि के दौरे पर

प्रभाती परिडा जाएंगी कोरापुट और मालकानगिरि के दौरे पर

  • कोरापुट जिला महोत्सव “परब 2024” में होंगी शामिल

भुवनेश्वर। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा कल से तीन दिवसीय दौरे पर कोरापुट और मालकानगिरि जिलों का दौरा करेंगी। यह दौरा 18, 19 और 20 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान परिडा कोरापुट जिला महोत्सव “परब 2024” में हिस्सा लेंगी।
इसके साथ ही वह इन दोनों जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग और मिशन शक्ति विभाग के कार्यान्वयन की समीक्षा करेंगी। वह इन जिलों में स्थित प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास कार्यों का भी आकलन करेंगी।

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …