-
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी की पीली चेतावनी
-
कई जिलों में जारी है शीतलहर का प्रकोप
भुवनेश्वर। ओडिशा में कड़ाके की ठंड से हालात और बिगड़ने की संभावना है। भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए अगले 24 घंटों तक राज्य में शीतलहर जारी रहने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग ने झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और अनुगूल जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की है, जहां भीषण शीतलहर के हालात बने रह सकते हैं।
जी उदयगिरी रहा सबसे अधिक ठंड
राज्य में सबसे कम तापमान जी उदयगिरी में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि शहरों में झारसुगुड़ा और राउरकेला में पारा 6.8 डिग्री तक गिर गया। राउरकेला में घने कोहरे के कारण दृश्यता केवल 50 मीटर रह गई।
इसी बीच, राजधानी भुवनेश्वर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पड़ोसी कटक में पारा 11.5 डिग्री तक लुढ़क गया।
जनजीवन अस्त-व्यस्त
लगातार जारी शीतलहर ने राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। साफ आसमान के बावजूद तापमान में गिरावट ने ठंड को और बढ़ा दिया है। मयूरभंज जिले के सिमिलीपाल राष्ट्रीय उद्यान में इस सर्दी का सबसे कम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
17 दिसंबर को बारिश की संभावना
क्षेत्रीय मौसम विभाग के संजीव द्विवेदी ने बताया कि 17 दिसंबर को पुरी, गंजाम, गजपति, रायगड़ा और कोरापुट जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, जिससे ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है। हालांकि, उसके बाद राज्य के कई जिलों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
