-
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कराया शांत
कोरापुट। ओडिशा के कोरापुट जिले में शनिवार को ‘परब’ महोत्सव के उद्घाटन के दौरान कांग्रेस नेता और जयपुर के विधायक ताराप्रसाद वाहिनिपति और नवरंगपुर के भाजपा सांसद बलभद्र माझी के बीच तीखी बहस हो गई।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी की उपस्थिति में हुई इस बहस ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया। हालांकि, मुख्यमंत्री ने हस्तक्षेप कर दोनों नेताओं को शांत कराया।
बताया गया है कि विवाद तब शुरू हुआ, जब कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के भाषण के दौरान वाहिनिपति ने कोरापुट जिले की विकास जरूरतों को लेकर अपनी मांगें रखीं। इस दौरान सांसद बलभद्र माझी ने जयपुर के जगन्नाथ सागर झील के पुनर्निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर सवाल उठाए।
भाजपा सांसद की टिप्पणी से नाराज बहिनिपति ने उनके तथ्यगत ज्ञान पर सवाल खड़े किए। बहस इतनी बढ़ गई कि मुख्यमंत्री को बीच-बचाव करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने स्थिति को संभालते हुए कहा कि सरकार झील के शीघ्र पुनरुद्धार के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
झील के पुनर्निर्माण पर सहमति
उद्घाटन समारोह के बाद विधायक वाहिनिपति ने कहा कि सांसद माझी को गलत जानकारी दी गई थी। उन्होंने बताया कि माझी अब समझ गए हैं कि जगन्नाथ सागर झील का तत्काल पुनर्निर्माण जरूरी है। उन्होंने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत रूप से झील के पुनर्निर्माण के लिए 40-50 करोड़ रुपये स्वीकृत करने का अनुरोध किया है।
मुख्यमंत्री ने अपनी प्रतिबद्धता जताई
मुख्यमंत्री ने कोरापुट के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और झील के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया। सांसद माझी ने झील को राज्य की सबसे बड़ी झीलों में से एक बताते हुए कहा कि इसके पुनर्निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी और उसके बाद आवश्यक धनराशि स्वीकृत की जाएगी। इस घटनाक्रम ने कोरापुट की विकास योजनाओं और जगन्नाथ सागर झील के पुनर्निर्माण पर एक बार फिर ध्यान आकर्षित किया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
