भुवनेश्वर। लौह पुरुष लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने श्रद्धांजलि दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि देश के प्रथम गृह मंत्री, अदम्य साहस और अटूट संकल्प के प्रतीक एवं देश की एकता व अखंडता के अद्भुत शिल्पी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिशः नमन। भारत रत्न सरदार पटेल जी ने स्वतंत्रता के बाद देश की 550 से अधिक रियासतों का एकीकरण कर अखंड भारत की नींव रखी। उनकी अद्वितीय नेतृत्व क्षमता, कूटनीतिक कौशल और दृढ़ निश्चय ने भारत को एक सशक्त एवं संगठित राष्ट्र का स्वरूप प्रदान किया। उनका सम्पूर्ण जीवन देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ संकल्प का अनुपम उदाहरण है। उनकी विरासत युगों-युगों तक हम सभी को देश की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु प्रेरित करती रहेगी।
Check Also
दो दिवसीय दौरे पर ओडिशा आएंगे अमित शाह
जनवरी में भी दो बार ओडिशा आने वाले हैं मोदी भुवनेश्वर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित …