-
39वें रिलायंस फाउंडेशन के एथलीटों ने जीते कुल 12 पदक
भुवनेश्वर: भुवनेश्वर में 7 से 11 दिसंबर तक आयोजित 39वें राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 में रिलायंस फाउंडेशन के युवा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक जीते, जिनमें 8 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य शामिल हैं।
एथलीट डीएम जयराम ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ (10.50 सेकंड) और 200 मीटर दौड़ (21.27 सेकंड) में स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही उन्होंने 4×100 मीटर रिले में महेंद्र सांता, राजेंद्र सिधु और अष्टिक प्रधान के साथ मिलकर नया मीट रिकॉर्ड (41.10 सेकंड) बनाया। अपनी इस उपलब्धि पर जयराम ने कहा, “तीन स्वर्ण पदक जीतना गर्व की बात है। इसे अपने घरेलू दर्शकों के सामने करना और भी खास है।”
महिलाओं के वर्ग में साक्षी चव्हाण ने 100 मीटर (11.86 सेकंड) और 200 मीटर (24.14 सेकंड) दौड़ में स्वर्ण जीतकर अंडर-20 की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का खिताब अपने नाम किया।
अन्य स्वर्ण पदकों में ओम्मकार प्रसाद नंदा ने पुरुषों की शॉट पुट में 19.96 मीटर की दूरी के साथ जीत हासिल की। संदीप गोंड ने पुरुषों की 110 मीटर बाधा दौड़ (14.02 सेकंड) में स्वर्ण पदक जीता। महिलाओं की 800 मीटर दौड़ (2:14.44 सेकंड) में लक्ष्मीप्रिया किसान ने अपनी छाप छोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता।
रजत पदक विजेताओं में सबीता टोप्पो ने महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ (14.17 सेकंड) में दूसरा स्थान हासिल किया। अष्टिक प्रधान ने 400 मीटर दौड़ (46.97 सेकंड) में रजत पदक जीता।
कांस्य पदक विजेताओं में ऋषभ गिरी ने पुरुषों की भाला फेंक (69.83 मीटर) में और अनी सलबाम ने अंडर-16 पुरुषों की 600 मीटर दौड़ (1:22.50 सेकंड) में पदक जीता।
ओडिशा रिलायंस फाउंडेशन एथलेटिक्स हाई परफॉर्मेंस सेंटर के मुख्य कोच मार्टिन ओवेंस ने खिलाड़ियों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा, “यह सफलता उनकी लगन और तैयारी का नतीजा है। टीम के समर्थन और एथलीटों की कड़ी मेहनत ने इस शानदार प्रदर्शन को संभव बनाया।”