गोविंद राठी
बालेश्वर. पीसीसी अध्यक्ष निरंजन पटनायक के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से खाननगर निकट आसाम पेट्रोल पंप में करीब एक हजार से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों को खाना एवं पीने का पानी वितरित किया गया. बालेश्वर सांसद उम्मीदवार नवज्योति पटनाक के सहयोग एवं पीसीसी के महासचिव तथा जिला कोविद 19 के मुख्य संजीव गिरि के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल पंडा, गोपीनाथ पाड़ी, देवदत्त दास, राज्य छात्र कांग्रेश के संयोजक गौतम साहू, जिला छात्रा कांग्रेस के संयोजक ज्ञानेंद्र मोहंती, विकास दास, छात्र नेता जीवन महापात्र प्रमुख ने सहयोग किया. इस अवसर पर एआईसीसी के निर्देश पर जिला कांग्रेस की तरफ से स्पिक अप इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. श्रमिकों को 6 महीने के लिए 7500 रुपये देने के साथ-साथ पहले 10 हजार रुपये प्रदान करने एवं प्रवासी श्रमिकों को मुफ्त में खाने एवं पीने के पानी सहित अच्छी तरह से उनको घर भेजने की बंदोबस्त, किसानों के लिए मुफ्त में खाद, बीज, कीटनाशक औषधि मुहैया करवाने के साथ-साथ एनआरजीएस के तहत मजदूरी दिलाने की मांग की गई. इस कार्यक्रम को फेसबुक पर सीधा प्रसारित किया गया था, जिसमें नवज्योति पटनायक ने भी हिस्सा लिया. शाम को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें आने वाले दिनों में कोविद-19 से लड़ने के लिए पार्टी की तरफ से किस प्रकार का कार्यक्रम हाथ में लिया जाएगा, उस पर चर्चा की गई. पिछले दो महीने से कोरोना महामारी को लेकर पार्टी की तरफ से जिला स्तर पर किए गए कार्यों पर चर्चा एवं आने वाले दिनों में किस तरह से लोगों की सहायता की जाए इस पर गहराई से मंथन किया गया. बैठक में सचिव गिरि, नगर अध्यक्ष पद्मलोचन लेंका, जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव देवदत्त दास प्रमुख उपस्थित थे.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …