-
55 किलोमीटर की गति तक बही हवा
भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर और कटक समेत आस-पास के इलाके में कालवैशाखी के कारण आज तड़के गरज के साथ झमाझाम बारिश हुई. इस दौरान तेज हवा भी चली. हवा की गति लगभग 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रही है. इस कारण राजधानी समेत कई इलाकों में कुछ पौधों के गिरने के साथ-साथ होर्डिंग और तार टूट गये हैं. राजधानी भुवनेश्वर में कटक-पुरी रोड पर झारपड़ा में एक निजी बैंक ही होर्डिंग को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ तार टूट कर सड़क पर झूलने लगा. उल्लेखनीय है कि आज तड़के तीन बजे के बाद अचानक गरज के साथ-साथ तेज हवा बहने लगी. साथ ही तेज बारिश भी होने लगी. कई निचले इलाकों के घरों में पानी घुस गया. इससे सुबह-सुबह लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.