-
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने निमंत्रण भेजा
भुवनेश्वर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।
यूपी के श्रम और रोजगार मंत्री अनिल राजभर और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने भुवनेश्वर स्थित सीएम माझी के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात कर योगी आदित्यनाथ की ओर से यह निमंत्रण सौंपा।
महाकुंभ मेला हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजन है, जिसे हर 12 वर्षों में चार पवित्र स्थलों पर मनाया जाता है। इस मेले का आयोजन चार पवित्र नदियों पर आधारित तीर्थ स्थानों पर किया जाता है।
यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक धार्मिक सम्मेलन माना जाता है। महाकुंभ मेले में संत, साधु-संन्यासी, नागा साधु और साधारण श्रद्धालु शामिल होते हैं। सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियां मेले का मुख्य आकर्षण होती हैं, जो लाखों श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचती हैं।