-
सभी कार्यकर्ता अपने बीच के मतभेदों को भूलाकर पार्टी को एक करने का कार्य करना होगा – निरंजन पटनायक
भुवनेश्वर – तृणमूल स्तर पर कांग्रेस पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने के लिए प्रदेश के 33 सांगठनिक जिले में सै कैडर चयन करने के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दो दिवसीय चयन प्रक्रिया बैठक का बुधवार को समापन हो गयी। इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण इंचार्ज सचिन राव दो दिनों तक उपस्थिर रहे। इस बैठक में उपस्थित पार्टी के सक्रिय कार्य़कर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को मेहनत करनी होगी। सभी कार्यकर्ता अपने बीच के मतभेदों को भूलाकर पार्टी को एक करने का कार्य करना होगा। इस अवसर पर सचिन राव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण करवाने की आवश्यकता है। प्रशिक्षण के माध्यम से कार्यकर्ता काम के लिए प्रेरित किये जा सकेगें। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दे रही है। श्री राव ने प्रदेश के विभिन्न सांगठनिक जिलों से आये सक्रिय नेताओं के साथ संगठन के मुद्दे पर एक एक कर बात की तथा संगठन के बारे में जानकारी ली। प्रदेश कांग्रेस के प्रशिक्षण इंचार्ज शुभेंदु मोहंती ने कार्यक्रम का संचालन किया।