बालेश्वर। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बालेश्वर रेल स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल ऊपरी पुल का उद्घाटन आज किया। इस दौरान सम्मानित अतिथि के रूप में बालेश्वर सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप चंद्र षाड़ंगी भी उपस्थित थे। यह पुल स्टेशन के सभी प्लेटफार्म को आपस में जोड़ेगा। इस साल साधारण चुनाव के दौरान बालेश्वर दौरे पर आए केंद्रीय रेल मंत्री को लोगों ने स्टेशन में एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने पर हो रही समस्या से अवगत कराया था एवं मंत्री ने जल्द इस समस्या का निवारण करने का आश्वासन दिया था। केंद्रीय रेल मंत्री ने एक नए पुल का निर्माण करने का तुरंत आदेश जारी किया।
इस दौरान बालेश्वर सदर विधायक मानस चंद्र दत्त, रेमुणा विधायक तथा विधानसभा के उप सचेतक गोविंद चंद्र दास भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे के आला अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …