-
स्नान पूर्णिमा की अनुमित से सेवायतों में उत्साह का माहौल
-
कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में भी विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा निकलने की उम्मीद
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
महाप्रभु श्री जगन्नाथ के रथों का निर्माण जोरों पर जारी है. कल तक 42 चक्कों का निर्माण पूरा हो जायेगा और कल ही पंच पांडव की पंक्तिभोज आयोजित की जायेगी. इसके लिए रथों का निर्माण जोरों पर किया जा रहा है.
सामाजिक दूराव का पालन करते हुए विश्वकर्मा सेवायत रथों के निर्माण में लगे हुए हैं. जिलाधिकारी बलवंत सिंह भी रथों के समय पर तैयार होने को लेकर विश्वास जता चुके हैं. लाकडाउन के बीच महाप्रभु श्री जगन्नाथ की स्नान पूर्णिमा की अनुमति मिलने के बाद सेवायतों में एक उत्साह का माहौल बना हुआ है कि कोरोना को लेकर जारी लाकडाउन में भी महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा की परंपरा का भी पालन किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि पांच जून को महाप्रभु की स्नान पूर्णिमा की रीति-नीति सीमित सेवायतों के साथ आयोजित होने की तैयारी चल रही है.