-
कहा-माहौल ऐसा हो जहां लोग अपनी बात स्वतंत्र और बिना घबराहट के रख सकें
भुवनेश्वर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में नवनिर्मित न्यायिक न्यायालय परिसर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आम नागरिकों के लिए न्यायिक व्यवस्था तक बिना डर के पहुंच बनाना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न्यायालयों में ऐसा संवेदनशील माहौल होना चाहिए, जहां लोग अपनी बात स्वतंत्र और बिना घबराहट के रख सकें।
राष्ट्रपति ने कहा कि अदालतों को लोगों के प्रति अधिक सहानुभूतिपूर्ण और सुलभ बनाने की आवश्यकता है। अक्सर लोग वकीलों और न्यायाधीशों के सामने घबराते हैं, जिससे न्याय प्रक्रिया जटिल हो जाती है। उन्होंने न्यायपालिका को नागरिकों के लिए सशक्त बनाने की अपील की।
अपने चार दिवसीय ओडिशा दौरे के दौरान राष्ट्रपति ने कई विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने पुरी के श्रीमंदिर में दर्शन किए और गोपबंधु आयुर्वेद महाविद्यालय के 75वें वर्षगांठ समारोह, नौसेना दिवस समारोह में भाग लिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
