-
गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव करेंगे अध्यक्षता
-
स्नान पूर्णिमा की तय नीति पर लगा सकता है मुहर
-
अन्य सेवायतों के श्रीमंदिर में प्रवेश की अनुमति पर होगी चर्चा
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
श्रीमंदिर संचालन समिति की बैठक 30 मई को होने जा रही है. यह जानकारी श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक डा किशन कुमार मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव करेंगे. इस दौरान कोरोना वायरस को लेकर जारी लाकडाउन में श्रीमंदिर में की जा रही और की जाने वाली रीति-नीति और चंपक द्वादशी को लेकर चर्चा की जायेगी. पांच जून को स्नान पूर्णिमा है. इस दिन होने वाले सभी अनुष्ठानों के लिए समय तक कर दिया गया है. इस तय किये गये समय को लेकर चर्चा होगी तथा इसके बाद इस पर श्रीमंदिर संचालन समिति मुहर लगायेगी, तब जाकर तय समयानुसार महाप्रभु श्री जगन्नाथ की स्नान पूर्णिमा की नीतियां संपन्न होगी.
इसके साथ ही सूत्रों ने बताया कि लाकडाउन के बीच सीमित सेवायतों को लेकर महाप्रभु श्री जगन्नाथ की स्नान पूर्णिमा उत्सव आयोजन करने की अनुमति मिली है. इसलिए इस बैठक में सेवायतों के प्रवेश को लेकर भी गंभीर चर्चा के बाद कोई ठोस निर्णय लिया जा सकता है. हालांकि इससे पहले प्रस्ताव दिया जा चुका है कि मंदिर में प्रवेश के लिए संबंधित सेवायतों को पास जारी किया जायेगा. पास के बिना किसी भी अन्य सेवायत या अधिकारी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.