-
कोरोना जांच पूरी की रिपोर्ट आने तक रहना होगा होम क्वारेंटाइन में
-
श्रीमंदिर प्रशासन कार्यालय में लिया गया नमूना
-
गराबाड़ू सेवायतों का नमूना संग्रह होगा आज से
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
महाप्रभु श्री जगन्नाथ की स्नान पूर्णिमा की रीति-नीति को लेकर 150 दइतापतियों की कोरोना जांच के लिए नमूना संग्रहित कर लिया गया है. नमूना संग्रह का काम श्रीमंदिर प्रशासन कार्यालय में चला. कल से 172 गारबाड़ू सेवायतों का नमूमा संग्रह शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि पांच जून को महाप्रभु की स्नान पूर्णिमा उत्सव आयोजित होने जा रहा है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इनमें शामिल होने वाले सभी सेवायतों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया गया, ताकि इसके संभावित विस्तार पर रोक लगायी जा सके हैं और सुरक्षित तरीके से महाप्रभु की रीति-नीति संपन्न हो सके. इसे लेकर कल से 150 दइतापति सेवायतों की कोरोना जांच को लेकर उनके स्वाब के नमूने संग्रहित करना शुरू हुआ और आज सभी 150 दइतापति सेवायतों का नमूना संग्रहित कर लिया गया है. बताया जाता है कि अब कल से 172 गराबाड़ू सेवायतों की कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू होगी और श्रीमंदिर कार्यालय परिसर में ही इनका भी नमूना संग्रहित किया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि जितने सेवायतों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं, उन सभी सेवायतों को कोरोना की जांच रिपोर्ट आने तक होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है. उल्लेखनीय है कि उपरोक्त सेवायतों की कोरोना जांच रिपोर्ट के आधार पर ही महाप्रभु श्री जगन्नाथ की स्नान पूर्णिमा में शामिल होने दिया जायेगा.