-
मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से वीडियो संदेश में किया आह्वान
-
कोरोना पाजिटिव सरपंच, आशा व आंगनबाड़ी कर्मियों से मुख्यमंत्री ने की बात
भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को राज्य की जनता से अपील की कि वे आगामी शनिवार शाम साढ़े पांच बजे राज्य का गीत वंदे उत्कल जननी का गायन करें व कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं का उत्साह वर्धन करें. मुख्यमंत्री ने गुरुवार दोपहर को एक वीडियो संदेश जारी कर यह अपील की. उन्होंने कहा कि ओडिशा की जनता जो जहां भी रहे, वह उस दिन सामाजिक दूरी बनाकर इस गीत का गायन करें. इससे कोरोना योद्धाओं को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जीवन की रक्षा उनके लिए महत्वपूर्ण है. कोरोना वायरस के ओडिशा आने को दो माह से अधिक हो चुके हैं, लेकिन कोरोना के मुकाबले में ओडिशा द्वारा उठाये गये कदमों की चारों और प्रशंसा हो रही है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में कोरोना की मृत्यु दर पूरे विश्व में सबसे कम है. राज्य में आधे से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. कोविद योद्धाओं की प्रतिवद्धता के कारण हम सफल हो पाये हैं. इधर, कोविद-19 मुकाबले में लोगों की सेवा करते हुए कोरोना पाजिटिव पाये गये सरपंच, आशाकर्मी व आंगनबाड़ी कर्मियों के साथ गुरुवार को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टेलीफोन पर बात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उनके समर्पण व साहस की प्रशंसा करने के साथ-साथ उनकी आरोग्य की कामना की. साथ ही उन्होंने कहा कि ये लोग अन्य लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत होंगे.
शीतल षष्ठी के अवसर पर मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं
भुवनेश्वर. शीतल षष्ठी के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्विट कर कहा कि पवित्र शीतल षष्ठी व शिव विवाह के अवसर पर हार्दिक शुभेच्छा व अभिनंदन. देव दंपत्ति के आशीर्वाद से सभी का जीवन सुख व समृद्धि से परिपूर्ण हो.