-
आगामी पहली जून से लोगों को मिल सकती है बस सेवा– परिवहन मंत्री
भुवनेश्वर. दो माह के लंबे अंतराल के बाद ओडिशा में गुरुवार को बस सेवा शुरू तो हुई, लेकिन स्वाभविक सेवा शुरू नहीं हो सकी. विभिन्न बस अड्डों पर बसों की उपलब्धता काफी कम थी. कुछ स्थानों पर यात्रियों की कमी भी दिखी. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने कहा कि बस सेवा धीरे-धीरे स्वाभविक होगी. लाकडाउन के कारण बसों में आवश्यकीय कर्मचारी नहीं हैं. दो माह से अधिक बसें खड़ी रहने के कारण बसों में तकनीकी खराबी भी है. साथ ही लाकडाउन जारी रहने के कारण यात्रियों की संख्या भी कम हो रही है. ऐसे में उन्हें विश्वास है कि आगामी पहली जून से बस सेवा पूर्ण रुप से स्वाभविक हो सकेगी. उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान बस यात्रियों को मास्क व सेनिटाइजर इस्तमाल करने के लिए कहा गया है. बस यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखकर बस अड्डों पर आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा बसें चलाने की अनुमति दिये जाने के बाद भी राज्य के निजी बस मालिक संघ ने बसें नहीं चलायी थीं. उन्होंने रोड टैक्स न देने व अन्य मांगों को लेकर परिवहन मंत्री से वार्ता की थी. इस बैठक में परिवहन मंत्री ने कहा था कि तीन माह का रोड टैक्स माफ करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है तथा उनकी अन्य मांगों पर भी सरकार विचार कर रही है. इसके बाद बुधवार को. निजी बस मालिक संघ की साधारण परिषद की बैठक में गुरुवार से बसें चलाने का निर्णय किया था, लेकिन संघ के महासचिव देवेन्द्र साहु ने भी कहा कि पहले चरण में कुछ ही बसें चलेंगी. सभी बसें चलने व स्थिति सामान्य होने में दस दिनों तक का समय लग सकता है.