Home / Odisha / फकीर मोहन विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय (पुरुष) खो-खो टूर्नामेंट शुरू

फकीर मोहन विश्वविद्यालय में पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय (पुरुष) खो-खो टूर्नामेंट शुरू

  • आठ राज्यों के 44 विश्वविद्यालयों के 660 खिलाड़ी ले रहे हैं हिस्सा

बालेश्वर। फकीर मोहन विश्वविद्यालय के नुआपाड़ी, बालेश्वर स्थित नए परिसर में विश्वविद्यालय खेल परिषद द्वारा आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय (पुरुष) खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में आठ राज्यों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मणिपुर, बिहार, असम, उत्तर प्रदेश और सिक्किम के 44 विश्वविद्यालयों के 660 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस टूर्नामेंट का आधिकारिक उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संतोष कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में किया गया। उद्घाटन समारोह में पीजी काउंसिल के अध्यक्ष प्रोफेसर भास्कर बेहरा, रजिस्ट्रार कुकुमिना दास, छात्र कल्याण निदेशक डॉ निहार रंजन राउत, खेल परिषद निदेशक डॉ पवित्र मोहन नायक, उप निदेशक डॉ अमित कुमार शर्मा और पीईओ संग्राम बिसोई मौजूद थे।
कुलपति प्रो त्रिपाठी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्हें खेल भावना के साथ खेलने और खेल का सम्मान करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जीत-हार से अधिक खेल का आनंद लेना और खुशी के साथ खेलना एक खिलाड़ी की सच्ची पहचान है।
कुलपति द्वारा ध्वजारोहण के बाद 44 टीमों ने मार्च पास्ट किया और टूर्नामेंट की सफलता के लिए सामूहिक शपथ ली। इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों, प्रबंधकों, कोचों, जिला और राज्य खो-खो संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कुल 750 मेहमानों ने भाग लिया। खेल का संचालन 25 राष्ट्रीय स्तर के मान्यता प्राप्त रेफरी करेंगे।
पिछले कुछ वर्षों में फकीर मोहन विश्वविद्यालय ने पांच अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया है, जिससे छात्रों को काफी प्रेरणा मिली है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की महिला खो-खो टीम चार बार पूर्वी क्षेत्र चैंपियन रह चुकी है और पुरुष टीम भी शीर्ष चार में शामिल रही है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय के चार खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर के पेशेवर खो-खो खिलाड़ी बन चुके हैं।

Share this news

About desk

Check Also

सरकारी नौकरी के नाम पर 27 लाख की ठगी में 9 गिरफ्तार

मुख्य आरोपी के खाते में आये 1.96 करोड़ रुपये ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर पुलिस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *