Home / Odisha / बीएसएफ ने मनाया 60वां स्थापना दिवस

बीएसएफ ने मनाया 60वां स्थापना दिवस

  • कोरापुट में मिनी मैराथन आयोजित

  • ओडिशा सहित देश ने सुरक्षा में योगदान की सराहना की

  • प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

भुवनेश्वर। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज अपना 60वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस मौके पर ओडिशा समेत देश ने सुरक्षा में बीएसएफ के योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने अपनी शुभकामनाएं दी।
स्थापना दिवस पर बीएसएफ की तरफ से कोरापुट के रेलवे ग्राउंड में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। 5 और 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष और महिला प्रतिभागियों के लिए खुले तौर पर एंट्री रखी गई थी। दौड़ का उद्देश्य स्थानीय लोगों में शारीरिक स्वास्थ्य और एथलेटिक भावना को प्रोत्साहित करना था।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन कोरापुट के जिलाधिकारी वी कीर्तिवासन (आईएएस) और बीएसएफ सेक्टर कोरापुट के डीआईजी सत्यवान खांची ने किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ललत रंजन सेठी, एसडीपीओ श्राबणी नायक और 180वीं बटालियन के कमांडेंट संजय दास जैसे गणमान्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतियोगिता में 1008 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और विजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सत्यवान खांची ने इस आयोजन की सफलता के लिए बीएसएफ और स्थानीय अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस प्रकार के आयोजनों को सामुदायिक सौहार्द बढ़ाने वाला बताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी बीएसएफ को शुभकामनाएं दीं। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीएसएफ के जवानों को उनके 60वें स्थापना दिवस पर बधाई दी।
आपदाओं और आपातकाल में सहायता के स्तंभ बने आप – मोहन माझी
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बीएसएफ के सभी जवानों को 60वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। आपने हमेशा हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए अटूट समर्पण के साथ पहरा दिया है और प्राकृतिक आपदाओं और राष्ट्रीय आपातकाल के समय सहायता का स्तंभ बने हैं। आपके बलिदान और राष्ट्र के प्रति आपकी सेवाओं की हम गहराई से सराहना करते हैं।
अतुलनीय शौर्य, निःस्वार्थ सेवा और बलिदान पर गर्व – धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीएसएफ के वीर जवानों को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं। सबसे कठिन, बेहतरीन और मजबूत सीमा बलों में से एक, बीएसएफ हमारी सीमाओं की रक्षा और हमारी संप्रभुता को सुरक्षित रखने में सशक्त रूप से खड़ा है। भारत को उनके अतुलनीय शौर्य, निःस्वार्थ सेवा और बलिदान पर गर्व है। उनकी उपलब्धियां और वीरता की गाथाएं पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेंगी।
साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा के प्रतीक है बीएसएफ – मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सीमा सुरक्षा बल को उनके स्थापना दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा के प्रतीक तथा रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़े होने के लिए बीएसएफ की सराहना की।
एक्स पर अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि सीमा सुरक्षा बल को उनके स्थापना दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं! बीएसएफ साहस, समर्पण एवं असाधारण सेवा के प्रतीक तथा रक्षा की एक महत्वपूर्ण पंक्ति के रूप में खड़ा है। उनकी सतर्कता और साहस हमारे राष्ट्र की सुरक्षा एवं संरक्षा में योगदान करते हैं।
वीरता और बलिदान से प्रेरित होती हैं पीढ़ियां – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि बीएसएफ के जवानों और उनके परिवारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं। बीएसएफ के सैनिकों ने भारत के सम्मान और महत्वाकांक्षाओं की रक्षा के लिए सबसे मजबूत संकल्प के साथ अपने प्राणों की आहुति दी है। उनके वीरता और बलिदान से प्रेरित पीढ़ियां राष्ट्र के लिए समर्पित रहती हैं। मैं उन बहादुरों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने ड्यूटी के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया।

Share this news

About desk

Check Also

PBD: जनता मैदान में प्रवासी भारतीयों का जमावड़ा

ओडिशा की कला-संस्कृति ने किया मेहमानों का स्वागत भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *