-
मुख्यमंत्री ने इस कार्य की प्रगति को लेकर की वीडियो कान्फ्रेन्सिग के जरिये समीक्षा की
भुवनेश्वर. आगामी 29 नवंबर से पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर व भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य फिर से शुरू होगा. लाकडाउन के कारण विगत दो माह से यह कार्य बंद था. मुख्यमंत्री ने बुधवार को मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन दोनों स्थानों की हेरिटेज साइट परियोजना के काम की प्रगति की समीक्षा की. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों परियोजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं. लाकडाउन के कारण इन परियोजनाओं का काम रुका था. लेकिन अब 29 मई से आवश्य़क सामाजिक दूरी बना कर काम शुरु करें. बैठक में बताया गया कि श्री सेतु, श्रीजगन्नाथ बल्लभ तीर्थयात्री केन्द्र, महोदधि मार्केट कांप्लेक्स व मुषा नदी का विस्तार आदि परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य जारी है तथा कुछ जमीन का अधिग्रहण शेष है. यह दो– तीन माह के अंदर पूरा होगा. इसके साथ जगन्नाथ हेरिटेज कारिडर, बड़दांड, उन्नतिकरण परियोजना, श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन बिल्डिंग की पुनर्विकास परियोजना, जगन्नाथ संस्कृति केन्द्र आदि परियोजनाओं के लिए डिजाइन तैयार की जा रही है. इसी तरह लिंगराज मंदिर परियोजना से जुड़े काम के लिए भी तैयारियां चल रही हैं. भूमि अधिग्रहण कार्य़ शीघ्र समाप्त होगा. मंदिर व बिंदु सागर के बीच के इलाके का विकास किया जाएगा. इसके लिए डिजाइन व योजना तैयार की जा रही है. बिंदुसागर व अन्य तीर्थ पुष्करिणी के जल को नये तकनीकी के जरिये स्वत्छ करने के लिए भारत सरकार के इंडियन केमिकल इंस्टीट्यूट के साथ एक समझौता शीघ्र किया जाएगा. इस बैठक में मुख्य सचिव के साथ-साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के मुख्य सलाहकार, विकास कमिशनर, फाइव-टी सचिव, श्रीमंदिर के मुख्य प्रशासक, लोक निर्माण विभाग के सचिव व पुरी के जिलाधिकारी शामिल थे.