शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में अपराधियों के बुलंद हौसले पर पानी फेरते हुए स्थानीय पुलिस ने दिनदहाड़े सोना दुकान में लूटने का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को धर-दबोचा है. इनकी पहचान सायीद खान (36), एसके अफसार (24) तथा सय्यद सदाम (24) के रूप में बतायी गयी है.
यह जानकारी आज पुलिस ने दी. बताया जाता है कि सोमवार को संध्या 5:10 बजे बालू बाजार स्थित श्री साईं अलंकार में दो गुंडा घुसकर बंदूक के नोंक पर दो लाख की मांग श्री साईं अलंकार के मालिक पारसनाथ साह के समक्ष रखी और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. लुटेरों ने कहा कि तुमने दो लाख रुपये की मांग अब तक ध्यान क्यों नहीं दिया. इस दौरान एक बदमाश ने पिस्तौल निकाल तानते हुए कहा कि आज हमारी ईद है और बिना पैसे लिये हम वापस नहीं जायेंगे.
उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो उनके परिवार के सदस्यों को जान से मार देंगे. इसके साथ ही लुटेरों ने दुकानमालिक के चेहरे पर दो-तीन मुक्के भी मारे. इससे उनके नाक में चोट लगी है. इसके बाद दोनों लुटरे लगभग 15,00,000 रुपये के सोने की चेन, ब्रेसलेट तथा अन्य गहने लूटने के प्रयास करने लगे. दुकान में हो रही लूट के बीच ही दुकान मालिक जोर-जोर से चिल्लाने लगे, जिससे स्थानीय लोगों भी उमड़ने लगी. तब दोनों लुटरे सभी गहने और अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गये. हालांकि तब तक पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुका था.
भागते समय बदमाशों ने दुकान मालिक को धमकी दी कि यदि वे इस घटना को लेकर थाने में शियाकत दर्ज कराते हैं तो उनकी पत्नी और बेटी को बम से उड़ा देंगे. इसके बाद भी उनकी धमकी मिलती रही. इसके बाद दुकान मालिक ने स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज कराया, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए आरोपियों को धर दबोचा है. इधर इस घटना से श्री साईं अलंकार के परिवार के लोग दहशत में है तथा बच्चे डरे हुए हैं. उनको उनकी जान को खतरा लग रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि लालबाग थाना से कुछ ही दूरी पर दिन-दहाड़े घटना को अंजाम दिया गया. इस तरह की घटना से बालू बाजार के व्यापारियों में भी दहशत है.