-
न्यू फारेस्ट पार्क में जरूरतमंदों के बीच वितरण कर रही रसोईघर में पहुंचे दोनों समाजसेवी
-
रिकार्ड स्थापित करने की ओर अग्रसर है जरूरतमंदों की सेवा
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के फैलते प्रकोप के बीच सेवा की ललक इस कदर बढ़ी कि भुवनेश्वर के उद्योगपित और वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र गुप्ता और सतीश गर्ग खुद को नहीं रोक पाये. राजधानी भुवनेश्वर में लाकडाउन के पहले दिन से जरूरतमंदों और प्रवाशियों की सेवा में जुटे उमेश खंडेलवाल की रसोईघर में वह अपनी सेवा देने पहुंच गये. हालांकि अब लाकडाउन 4 में इस रसोईघर से सिर्फ सूखा खाद्य सामग्री का वितरण हो रहा है.
इस कारण उन्होंने कुछ समय जरुरतमंदों की मदद के लिए निकाला और राहत सामग्री के वितरण में मदद की. मारवाड़ी सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता ने इस दौरान इस रसोईघर की सेवा की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रकोप में जिस तरह से इस रसोईघर से जरूरतमंदों को पका भोजन दिया गया, वह काबिल-ए-तारीफ है. लाकडाउन और कोरोना को लेकर व्याप्त भय के बीच जिस तरह से यहां से लोगों की सेवा की गयी, वह दूसरों को सेवा करने के लिए प्रेरित करेगी. उल्लेखनीय है कि न्यू फारेस्ट पार्क की यह रसोईघर रिकार्ड स्थापित करने की ओर अग्रसर हो रही है. बताया जाता है कि कुछ ही दिनों में एक लाख लोगों को पका और सूखा खाद्य उपलब्ध कराने की संख्या को हासिल कर लिया जायेगा.