-
चक्रवात डाना से हुए नुकसान का आकलन करने आई अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम
-
बैठक में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रखा प्रस्ताव
-
केंद्रीय टीम प्रमुख ने चक्रवात डाना के सफल प्रबंधन के लिए राज्य सरकार की सराहना की
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर में एक आधुनिक आपदा प्रबंधन केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव उन्होंने चक्रवात डाना से हुए नुकसान का आकलन करने आई अंतर-मंत्रालयीय केंद्रीय टीम के साथ बैठक के दौरान रखा। मुख्यमंत्री ने इस केंद्र को स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से आवश्यक समर्थन प्रदान करने का अनुरोध किया।
मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री माझी से मिलने पहुंची सात सदस्यीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीके राय कर रहे थे। इस टीम ने 24 नवंबर को भद्रक, केंद्रापड़ा और बालेश्वर जैसे चक्रवात से गंभीर रूप से प्रभावित जिलों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने क्षतिग्रस्त संरचनाओं की बहाली और आपदा प्रबंधन के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे के विकास पर सहायता की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि ओडिशा हर साल विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं का सामना करता है, जिससे बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान होता है।
मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के प्रयासों को भी उजागर किया, जिसमें तटीय जिलों में भूमिगत बिजली केबल बिछाने, तटीय तटबंध बनाने और बड़े पैमाने पर वनीकरण अभियान शामिल हैं।
राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि स्थायी बुनियादी ढांचे का निर्माण ओडिशा के आर्थिक विकास को तेज कर सकता है।
केंद्रीय टीम के प्रमुख पीके राय ने चक्रवात डाना के सफल प्रबंधन के लिए राज्य सरकार की सराहना की।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
