कोरापुट। ओडिशा केन्द्रीय विश्वविद्यालय, कोरापुट में संस्कृत विभाग के द्वारा आयोजित संस्कृत संभाषण शिविर कल संपन्न हो गया। इस दिवस पर विश्वविद्यालय के प्रभार प्राप्त कुलपति, कुलसचिव भाषा-संकाय प्रमुख एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो नरसिंह चरण पण्डा ने समारोह की अध्यक्षता की। विश्वविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. चक्रधर प्रधान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस दिवस पर विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग के अध्यापक डां संजीव सरकार, डां नवीन कुमार प्रधान, डां देवाशीष कर्मकार एवं श्रीमान सत्यव्रत मिश्र भी शामिल थे। केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली से संस्कृत संभाषण केंद्र की संचालिका श्रीमती बारनाली प्रामाणिक भी इस दिवस पर शामिल रहीं।
प्रदीप प्रज्ज्वलन एवं वैदिक पाठ से इस दिवस का प्रारंभ किया गया। इस समारोह का संचालन विभाग के छात्रों द्वारा किया गया। डां देवाशीष कर्मकार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय में संस्कृत संभाषण केंद्र की संचालिका श्रीमती बारनाली प्रामाणिक ने आम जनता के लिए संस्कृत संभाषण सीखने के लिए संस्कृत संभाषण केंद्र द्वारा सर्टिफ़िकेट कोर्स की सूचना दी। इसी क्रम में श्रीमान सत्यव्रत मिश्र ने संस्कृत संभाषण की महत्ता को व्याकरण के दृष्टि से साँझा किया।
इसके पश्चात प्रभार प्राप्त कुलपति ने प्रो नरसिंह चरण पण्डा संस्कृत की महत्ता विज्ञान के सभी क्षेत्रों में दर्शाई संस्कृत शास्त्रों का उदाहरण देकर एवं उन्होंने निवेदन भी किया कि सभी छात्र सदैव संस्कृत मैं ही वार्ता करने का प्रयास करें। इसके पश्चात सम्मानित अतिथि ने भी अपने विचारों को प्रकट किया। डां संजीव सरकार ने धन्यवाद भाषण कर इस सभा की समाप्ति की। विश्वविद्यालय के अन्य विभाग के प्राध्यापक भी इस समारोह में मौजूद रहे जिनमें डॅा संजय कुमार प्रधान, डॉ मंजू एवं डॉ मनोज सिंह थे।
Check Also
जाजपुर में राजनीतिक तनाव, 40 प्लाटून पुलिस बल तैनात
जाजपुर और बिरजा हाट क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा लागू जाजपुर। जिले में …