Home / Odisha / जाजपुर में राजनीतिक तनाव, 40 प्लाटून पुलिस बल तैनात

जाजपुर में राजनीतिक तनाव, 40 प्लाटून पुलिस बल तैनात

  • जाजपुर और बिरजा हाट क्षेत्र में शांति व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा लागू

जाजपुर। जिले में हालिया घटनाओं के चलते तनावपूर्ण स्थिति के मद्देनज़र कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह आदेश जाजपुर थाना क्षेत्र और बिरजा हाट इलाके में प्रभावी है। जाजपुर और बिरजा हाट क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 40 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है।
धर्मशाला के विधायक हिमांशु साहू पर हुए हमले, बिरजा हाट में विवाद और बीजू जनता दल (बीजद) नेता प्रणव प्रकाश दास के भाई भव प्रकाश दास की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने जाजपुर शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान ईस्टर्न रेंज के डीआईजी सत्यजीत नायक, जाजपुर जिला कलेक्टर पी अनेशा रेड्डी और पुलिस अधीक्षक यशप्रताप श्रीमल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने नागरिकों से शांति बनाए रखने और सतर्क रहने की अपील की।
प्रशासन का कहना है कि स्थिति पर लगातार नज़र रखी जा रही है और सामुदायिक सहयोग से सामान्य स्थिति बहाल करने की कोशिश जारी है।
जिला कलेक्टर पी अनेशा रेड्डी ने मीडिया से कहा कि हम बिरजा हाट के किसानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। हमें ऐसा समाधान निकालना होगा जिससे बिरजा प्रोजेक्ट प्रभावित न हो और स्थिति शांतिपूर्ण बनी रहे।
वहीं, डीआईजी सत्यजीत नायक ने कहा कि हमने फ्लैग मार्च किया है और जाजपुर थाना क्षेत्र व बिरजा हाट में बीएनएसएस 163 लागू की है। अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जिले में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

Share this news

About desk

Check Also

स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना

आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *