-
देह व्यापार में फंसी हैं 23 बांग्लादेशी लड़कियां
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक चौंकाने वाले सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इस रैकेट में कम से कम 23 बांग्लादेशी महिलाओं को अवैध देह व्यापार में फंसाए जाने की बात सामने आई है। जांच में पता चला है कि ये महिलाएं एक बड़े मानव तस्करी गिरोह की शिकार हैं।
इन महिलाओं को रोजगार और रोजाना 2,000 रुपये की मजदूरी देने का झांसा देकर भुवनेश्वर लाया गया था। लेकिन यहां आने के बाद उन्हें शोषण और अत्याचार का सामना करना पड़ा।
सोशल मीडिया और व्हाट्सएप से फैला रैकेट
एजेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के जरिए ग्राहकों से संपर्क करते थे। लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजी जाती थीं, जिससे ग्राहक अपनी पसंद चुनते थे। इसके बाद एडवांस भुगतान कर ग्राहक को होटल भेजा जाता था, जहां लड़की पहले से इंतजार करती थी।
कटक से हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कटक के लिंक रोड के पास एक नाबालिग लड़की को बचाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने यह जांच शुरू की कि इन लड़कियों को बांग्लादेश से ओडिशा कैसे लाया गया।
इसी तरह, पुलिस छापेमारी के दौरान पकड़ी गई एक सेक्स वर्कर ने कबूल किया कि वह अपनी मर्जी के खिलाफ इस रैकेट में फंसी हुई थी। उसने कहा कि हम पीड़ित हैं और अपने ऊपर हुए अत्याचार की कहानी सुनाई।
मास्टरमाइंड की तलाश जारी
इस खुलासे ने इस रैकेट के पीछे किसी बड़े मास्टरमाइंड की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरोप है कि इन महिलाओं को सालों से कैद में रखा गया और जबरन देह व्यापार कराया गया। पुलिस इन स्थानीय एजेंटों की गतिविधियों को ट्रैक कर रही है, जिन्होंने इस अवैध काम को अंजाम देने में मदद की।
अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर
भुवनेश्वर डीसीपी पिनाक मिश्र ने कहा कि ट्विन सिटी में ऐसी अवैध गतिविधियों पर हमारी पैनी नजर है। हमारे पास इस तरह की गतिविधियों की पर्याप्त जानकारी है। कानून के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।