भुवनेश्वर.रथयात्रा से जुड़े सभी दइतापति सेवायतों की कोरोना की जांच की जायेगी. आगामी 27 व 28 मई को पुरी के श्रीमंदिर कार्यालय में इनसे स्वाब परीक्षण के लिए लिया जाएगा. श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासक अजय कुमार जेना ने पुरी में यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि आगामी 29 व 30 मई को गराबाड़ू सेवायतों का कोविड टेस्ट कराने का निर्णय पहले से लिया जा चुका है. पिछले 23 मई को श्रीजगन्नाथ मंदिर प्रशासन की बैठक में यह निर्णय किया गया था. इन दो दिनों में कुल 172 गराबाड़ू सेवायतों के नमूने परीक्षण के लिए लिये जाएंगे. उल्लेखनीय है कि रथ निर्माण से जुड़े विश्वकर्मा महारणा कारिगरों की कोविद जांच की जा चुकी है. प्रत्येक दिन रथ निर्माण का काम शुरू करने से पहले प्रशासन द्वारा रथ निर्माण से जुड़े सभी सेवायतों की थर्मल स्क्रिनिंग की जा रही है.
 
		 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				
 
						
					