भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग ने अपार संपत्ति (डीए) के मामले में सुबर्णपुर के नागरिक आपूर्ति अधिकारी (सीएसओ) सुरेश कुमार पाणिग्राही को गिरफ्तार किया है। सतर्कता विभाग ने गुरुवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक विस्तृत जांच में पाया गया कि पाणिग्राही के पास उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से कहीं अधिक संपत्तियां थीं, जिनमें दो इमारतें, 4 एकड़ जमीन पर फैला एक फार्महाउस जिसमें 500 सागौन के पेड़ हैं, 19 प्लॉट (भुवनेश्वर में 3, संबलपुर में 4, बोलांगीर में 1, और बरगढ़ में 11), ₹172 करोड़ से अधिक के बैंक जमा, और ₹149 लाख नकद शामिल हैं। इन संपत्तियों का संतोषजनक स्पष्टीकरण देने में असमर्थ रहने के कारण पाणिग्राही को गिरफ्तार किया गया और उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में संबलपुर सतर्कता पुलिस स्टेशन में केस नंबर 27/2024 दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नागरिक आपूर्ति अधिकारी सुरेश कुमार पाणिग्राही पर उनकी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति रखने के आरोपों में बुधवार को ओडिशा सतर्कता विभाग ने भुवनेश्वर, बलांगीर, सुवर्णपुर और बरगढ़ में 11 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
