Home / Odisha / ईद-उल-फितर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री व धर्मेन्द्र प्रधान ने दी शुभकामनाएं

ईद-उल-फितर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री व धर्मेन्द्र प्रधान ने दी शुभकामनाएं

  •  कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक मन व एक प्राण होकर कार्य करना चाहिए – गणेशीलाल

भुवनेश्वर. ईद-उल-फितर पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक व केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. ईद-उल-फितर के अवसर पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ने राज्य के मुसलमान भाई बहनों को बधाई दी है. उन्होंने इस अवसर पर सबको शुभकामनाएं प्रदान करने के साथ-साथ सभी की सुख व समृद्धि की कामना की है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक मन व एक प्राण होकर कार्य करना चाहिए. ईद-उल-फितर के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुभकामनाएं दी हैं.

इस अवसर पर उन्होंने ट्विट कर यह सभी के लिए सुख समृद्धि व अच्छा स्वास्थ्य लाने की कामना की है. इधर, केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भी बधाई दी है. उन्होंने ट्विट कर इस पर शुभकामनाएं देने के साथ-साथ सभी के सुख, शांति व स्वस्थ होने की कामना की है.

Share this news

About desk

Check Also

अपने ही स्कूल के कायाकल्प परियोजना शुरू कर धर्मेंद्र प्रधान भावुक

कहा- यह स्कूल मेरे लिए है घर जैसा  हांडिधुआ स्कूल के पुनर्विकास कार्यों का हुआ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *