Home / Odisha / सिंगापुर में ओडिशा का सफल मेगा रोड शो

सिंगापुर में ओडिशा का सफल मेगा रोड शो

  • वैश्विक निवेशकों को आकर्षित किया, निवेश की संभावनाओं का प्रदर्शन

  • सिंगापुर के मंत्री संग उच्चस्तरीय बैठक

सिंगापुर/भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के सिंगापुर दौरे के तीसरे दिन आयोजित ओडिशा में व्यापार के अवसरों पर इंटरैक्टिव सत्र ने वैश्विक निवेशकों और आसियान क्षेत्र के उद्योग जगत के नेताओं का ध्यान आकर्षित किया। इस सत्र में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ओडिशा प्रतिनिधिमंडल ने राज्य की समृद्ध प्राकृतिक संपदाओं, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे, और कुशल कार्यबल को प्रदर्शित करते हुए ओडिशा को निवेश का प्रमुख केंद्र बताया।
दिनभर की गतिविधियों के दौरान मुख्यमंत्री माझी और उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने सिंगापुर के परिवहन मंत्री ची होंग टाट से मुलाकात की। यह बैठक परिवहन और डिजिटल फ्रेट प्रबंधन में सिंगापुर के उन्नत मॉडल से प्रेरणा लेकर ओडिशा में मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स समाधान विकसित करने पर केंद्रित रही।
प्रमुख निवेशकों के साथ बैठक
एंटरप्राइज सिंगापुर और फिक्की द्वारा आयोजित राउंडटेबल बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, और आईटी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश संभावनाओं पर चर्चा की। बैठक में लिंडे, विना एनर्जी, कैपिटललैंड, एवरस्टोन ग्रुप, इंडोरामा और एमएएस होल्डिंग्स जैसी प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया।
सिंगापुर पोर्ट का दौरा
प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर पोर्ट का दौरा कर पोर्ट प्रबंधन और लॉजिस्टिक्स में सर्वश्रेष्ठ रणनीतियों का अध्ययन किया। ओडिशा इन उन्नत प्रथाओं को अपनाकर अपने बंदरगाहों को मजबूत करने और पोर्ट-आधारित आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की योजना बना रहा है।
रोड शो में ओडिशा की निवेश क्षमता का प्रदर्शन
दिन का मुख्य आकर्षण निवेशक रोड शो रहा, जिसमें 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री माझी ने राज्य की संपन्नता और संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए निवेशकों को ओडिशा आने का आमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगापुर दौरा बेहद सफल रहा। हमने उद्योग जगत के नेताओं से मुलाकात की, उन्नत पोर्ट और औद्योगिक परिसरों का दौरा किया और ओडिशा के विकास के लिए नई रणनीतियों पर चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी के ‘पूर्वोदय योजना’ के तहत, ओडिशा भारत की विकास यात्रा का नेतृत्व करने के लिए तैयार है। मैं आप सभी को ‘उत्कर्ष ओडिशा – मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ में भाग लेने का निमंत्रण देता हूं।
उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि ओडिशा व्यापार के लिए तैयार है। कौशल विकास पर जोर देकर हमने ओडिशा को भारत की कौशल राजधानी में बदल दिया है। हमारा समृद्ध संसाधन, विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा, और रणनीतिक स्थान निवेशकों के लिए आदर्श विकल्प बनाता है। हम निवेश, विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
ओडिशा का यह दौरा अंतर्राष्ट्रीय साझेदारियों को मजबूत करने और राज्य के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *